SHG

स्वयं सहायता समूहः-
समान सामाजिक, आर्थिक परिवेश तथा समक्ष रखने वाले कोई भी दस से बीस महिला व पुरूष का समूह। निरंतर छः माह से बचत व आन्तरिक लेन -देन प्रक्रिया का निर्वहन रोजगारोन्मुखी किसी भी गतिविधि के लिये बचत राशि का 2 से 10 गुणा तक(बॅंक वसूली पर निर्भर) ऋण सुविधा। ऋणावधि 3 वर्ष, ब्याज दर 13 प्रतिशत । यह ऋण समिति अथवा बैंक शाखा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

More details SHG